प्रशासन प्रतिदिन जनता की समस्याओँ के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध-कलेक्टर पी.दयानंद
बिलासपुर 31 मार्च। कलेक्टर पी दयानंद शनिवार को तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम मेढ़पार छोटा में आयोजित लोक समाधान शिविर में पहुंचे। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज समाधान शिविर का आखिरी दिन जरूर है, लेकिन प्रशासन प्रतिदिन जनता की समस्याओँ के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन ने समस्याओं का निराकरण करने की हरसंभव कोशिश की है, लेकिन फिर भी हम सदैव जनता के लिए उपस्थित हैं। जिला कार्यालय से लेकर जनपद कार्यालय तक नागरिकों की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुलझाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को उज्जवला कनेक्शन दिए जाएंगे। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई किसभी सड़को का निर्माण किया जाएगा। पशुपालन के लिए जरूरतमंदों को बैंक से लोन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा। इसके लिए गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव ही कराएं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषणयुक्त आहार कराएं। इस अवसर पर उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों को कनेक्शन वितरित किए गए। शिविर में तखतपुर जनपद अध्यक्ष नूरिता प्रदीप कौशिक भी उपस्थित रहीं।