Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर कैंसिल, 4...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें फिर कैंसिल, 4 गाड़ियां गंतव्य से पहले होंगी समाप्त…देखें रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट…

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रेल यात्रियों को फिर झटका दिया है। रेलवे ने बिलासपुर जोन की 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 4 ट्रेनें निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी। 25 से 28 जुलाई तक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। एसईसीआर द्वारा नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच रेलवे स्टेशन को जोड़ने, ऑटो सिग्नलिंग सहित नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा पिछले 4 महीने में 350 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी है। लगातार ट्रेनों को कैंसिल करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

रद्द होने वाली ट्रेनें

● 25 व 26 जुलाई को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
● 26 व 27 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 व 26 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 26 व 27 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 जुलाई को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 24, 25 व 26 जुलाई को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 26, 27 व 28 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 26 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 24 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 26 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 जुलाई को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 26 जुलाई को अजमेर से छूटने वाली गाड़ी 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले ये ट्रेनें होंगी समाप्त

● 24 व 25 जुलाई को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
● 25 व 26 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।
● 24 व 25 जुलाई को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
● 26 एवं 27 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई) एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से रवाना होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!