Sunday, August 3, 2025
Homeदेशसुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना का आखिरी दिन, ओपन कोर्ट...

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना का आखिरी दिन, ओपन कोर्ट में रोने लगे सीनियर एडवोकेट…

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज यानी शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले वे 5 अहम मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। हालाँकि इन सभी के बीच अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा, ‘आपके रिटायरमेंट से हम एक बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट न्यायाधीश को खो रहे हैं।’ दूसरी तरफ सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे और रोते हुए उन्होंने कहा- ‘आप जनता के जज हैं।’

आप सभी को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। जिसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वेबकास्ट किया गया। एनवी रमना कोर्ट की 16 बेंच में सुनवाई के लिए मास्टर ऑफ रोस्टर केस डिस्ट्रीब्यूट करते रहे हैं। हालाँकि बीते दिनों मुकदमों की लिस्टिंग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के आगे बेबस नजर आए थे। जी दरअसल 17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड एक केस को रजिस्ट्री ने हटा लिया था।

ऐसे में CJI रमना बेहद नाराज हो गए थे और उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे पर 26 अगस्त को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे। हालांकि उन्होंने विदाई भाषण के दौरान इतना कहा कि, ‘पेंडेंसी का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती है और मैं मानता हूं कि लिस्टिंग एक ऐसा एरिया है जहां मैं ज्यादा ध्यान नहीं दे सका। इसके लिए मुझे खेद है। सिस्टम में सुधार करने का एकमात्र तरीका है आधुनिक तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को तैनात करना। लेकिन कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन के उलट हम मार्केट से इन्हें नहीं खरीद सकते।’ इसके अलावा रमना ने यह भी कहा था कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर सवाल उठाना चाहते हैं, लेकिन वे पद छोड़ने से पहले बोलना नहीं चाहते थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest