Advertisement
राजनीति

क्षेत्र में मची है पानी के लिए हाहाकार सरकार कर रही है विकास यात्रा… दिलीप लहरिया

बिलासपुर| सरकार एक ओर विकास यात्रा कर रही है तो दूसरी ओर मस्तूरी क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उक्त बातें मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कही। उन्होंने कहा कि दर्जनों पानी टंकी का निर्माण होने के बावजूद बंद हैं। चारों ओर तालाब सूख गए हैं। फसल बीमा योजना से किसान हताश हैं। उन्हें मुआवजा के रूप में 100 रुपए, 92 रुपए तथा 4 रुपए दिया जा रहा है जो किसानों का घोर अपमान है। वास्तव में किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार तक दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मस्तूरी क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती, दर्जनों जर्जर रोड, नहर मार्ग में टूटफूट, पानी की कमी, शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज की कमी, उपस्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न कमियों के कारण मस्तूरी विधानसभा के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शासन एक ओर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया नहीं करा सकी। वर्तमान में सरकार दलितों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कुछ भी नहीं कर पा रही है।

error: Content is protected !!