बिलासपुर। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के अंतर्गत 38 स्कूलों को जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंथन सभाकक्ष में आयोजित समारोह में इन स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का यह कार्यक्रम यूनिसेफ एवं भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले में संचालित 2 हजार 439 निजी एवं शासकीय विद्यालयों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किया था।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है। एक स्कूली विद्यार्थी स्कूल में ही अनुशासन सिखता है यदि स्कूल परिसर स्वच्छ है तो विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेगा। वह अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। इससे समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने की अपील की। गौरतलब है कि स्वच्छ पुरस्कार के अंतर्गत 6 मानक निर्धारित किये थे। जिनमें वाटर, टॉयलेट, हेण्ड वाशिंग विथ सॉप, ऑपरेशन एण्ड मेंटनेंस, बिहैवियर चेंज एण्ड केपिसिटी एवं कोविड-19 प्रीपेयर्डनेश एवं रिस्पॉन्स शामिल है। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत जयश्री जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डी. के. कौशिक एवं एडीपीओ अनिल तिवारी, जिला परियोजना कार्यालय से डॉ. अखिलेश तिवारी, आयाज अहमद जुनजानी, सुनीता पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, स्वप्निल दुबे, सश्मिता शर्मा, पुरस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक सहित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक आदि मौजूद रहे। जिला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं पुरस्कार को मानकों पर विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया।
इन स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार-
स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार के अंतर्गत चयनित 38 शालाओं में बिल्हा विकासखण्ड के प्राथमिक एवं सीता देवी मिडिल स्कूल नेवसा, हायर सेकेण्डरी स्कूल चाटीडीह, हाई स्कूल सिंघरी, डीएव्ही पब्लिक स्कूल गोढ़ी, जे. कान्वेन्ट स्कूल मोहदा, होली नर्सरी लिंगियाडीह, न्यू इंडिया हायर सेकेण्डरी स्कूल बिलासपुर, माडर्न एजुकेशन एकेडमी सरकण्डा, ब्रिलियेन्ट पब्लिक स्कूल बहतराई, शासकीय बालक स्कूल मुरकुटा, मिडिल स्कूल मुरकुटा, मिडिल स्कूल बरतोरी, मिडिल स्कूल टैकर, एचीवर्स पब्लिक स्कूल मंगला चौक, मिडिल स्कूल मंगला, लिटिल किंगडम इंग्लिश स्कूल जूना बिलासपुर, सरस्वती शिशु मंदिर तात्या, गीता पब्लिक स्कूल बंधवापारा, कन्या मिडिल स्कूल देवकीनंदन बिलासपुर, कोटा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल घाना कछार, हायर सेकेण्डरी गोबरीपाट, हायर सेकेण्डरी स्कूल खोंगसरा, हायर सेकेण्डरी मिट्ठू नवागांव, शारदा ज्ञान मंदिर स्कूल कोटा, इंटेलिजेन्ट पब्लिक स्कूल गांधीनगर रतनपुर, प्राथमिक शाला कलमीटार, मिडिल स्कूल परसदा, मिडिल स्कूल बेलपत, प्राथमिक स्कूल साजापाली, प्राथमिक स्कूल सरईयापाली, मिडिल स्कूल धूमा, प्राथमिक स्कूल बेड़ापाट, मस्तुरी ब्लॉक के मिडिल स्कूल ऊनी, तखतपुर ब्लॉक के एमजीएम पब्लिक स्कूल घुरू, केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ भरनी, हाई स्कूल पाली तथा टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल सकरी शामिल हैं।