Advertisement
राजनीति

बिलासपुर: तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के विरुद्ध सर्वसहमति से निंदा प्रस्ताव पारित…जानें पूरा मामला…

तखतपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति समाज के नेताओ के साथ तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने व अपमानित करने  का आरोप लगाते हुए तखतपुर विधानसभा

बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति समाज के नेताओ के साथ तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने व अपमानित करने  का आरोप लगाते हुए तखतपुर विधानसभा के सैकड़ों सामाजिक नेताओं ने तखतपुर सतनाम भवन में विशेष बैठक कर कड़ी निंदा करते हुए सर्व सहमति से निंदा प्रस्ताव पारित किया और भविष्य में रश्मि आशीष सिंह को किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

इस पुरे मामले की शिकायत, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शिव डहरिया, नगरी प्रशासन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को भेजी गई है और पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, कलेक्टर बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को दी जा रही है, विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद, अनुसूचित जाति समाज के नेताओ को किसी भी झूठे केस में फंसाने, व जान मॉल की हानि होने, या फिर किसी अप्रिय घटना या दुर्घटना घटित होने की स्थिति में तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह होंगे, ऐसा प्रस्ताव और आवेदन मुख्यमंत्री व मंत्रियों और उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ तखतपुर विधानसभा के ग्राम काठा कोनी की है, 31 दिसंबर को तखतपुर विधानसभा के ग्राम कांठा कोनी में सतनामी समाज के द्वारा जयंती कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर मंच में सामाजिक नेता- संजीव खांडे व अन्य पहले से बैठे हुए थे, तभी छेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह वहां पहुंची, जिसे देखकर सामाजिक नेता मंच से उतर कर किनारे से बाहर जा रहे थे, सामाजिक नेताओ की बाहर जाने का एक ही कारण था की तखतपुर विधायक की अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ जातिवाद, भेदभाव, रवैया अपनाना है, जिसके कारण वे लोग जा रहे थे, विधायक उनके पास चली गई और तेज आवाज में बोलने लगी, कहां मुंह छुपाके भाग रहे हो, यह अपमान जनक अव्यवहारिक शब्दो का इतमाल किया,जनप्रतिनिधियों से रे, तू, तड़ाक से बाते करती रही, इसके साथ ही पहले भी उनके द्वारा कई जगह अनुसूचित जाति समाज के लोग मुझे वोट नही दिए हो उनका काम नही करूंगी, मैं पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहु और रोहनी कुमार बाजपेई की बेटी हुं कभी झुकूंगी नही बोलना, जनप्रतिनिधियों और जनता से भी रश्मि आशीष सिंह द्वारा रे,बे तू, तड़ाक जैसे शब्दो का उपयोग करना आम बात है, विधायक द्वारा इस प्रकार से दुर्व्यवहार व अपमानित करने के कारण पूरे विधानसभा में अनुसूचित जाति समाज के लोग आक्रोशित है।

जिसके कारण आज पूरे तखतपुर विधानसभा से सामाजिक मुखियागण सतनाम भवन तखतपुर में आवश्यक बैठक कर विधायक रश्मि आशीष सिंह की कड़ी निंदा करते हुए सर्वसहमति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है, और भविष्य में किसी प्रकार की समर्थन उन्हे नही देने का निर्णय लिया गया है, इस अवसर पर मुख्यरूप से, साधेलाल भारद्वाज, संजीव खांडे, हेमचंद मिरी, जितेंद्र बंजारा, सागर बंजारे, संजीत बर्मन, विनोद बंजारा अजीत घृतलहरे पिंटू खांडे, भरत जांगड़े , राजेश खांडे, नोबल नवरंग, मनोज, इतवारी कुर्रे,अरविंद नवरंग, विनोद घृतलहारे, अमर दिनकर, जीतेंद्र कुमार, नरेश मिरि, योगेंद्र पात्रे, संतराम लहरे, लछमी खांडे, राजू खांडे, अखिलेश कोसले, सलेंद्र आहूजा, ऋषि चतुर्वेदी, निर्मल कुमार, ट्रक, भानुप्रताप, कृष्ण जांगड़े, विवेकानंद दिनकर, बिहारी सिंह टोडर, संदीप खांडे, मनीष खांडे,रामचंद बंजारे, कोमल दिनकर, संदीप बर्मन, विकेश बंजारे, रामप्रसाद रात्रे,धनेश्वर भास्कर, गौतम बंजारे, गुलशन मेरसा, सूर्यकांत मेरसा, सुरेश अनंत, हिमालय राज मेरसा, काशीराम लहरे, ओमप्रकाश सोचें, दसरथ, मंगल लहरे, डेविड अनंत, रामझूल बंजारे, सोहर, रमेश कुमार, लव कुमार गेंदले, सूरज कुमार, कोमल टोडर, संत कुमार, कमल, नरेश सोनवानी, प्रियांसु डाहीरे, मोहित टांडे, मंगला सोचें, आशीष नवरंग, सूर्यकांत खांडे, अनिल अनंत, दुर्गेश कुमार बंजारे, राजेश कुमार भारती, राहुल पतले, नरेश बघेल, संजीत अनंत, साहिल कुर्रे, बर्फी खुटे, रतिराम कोसले, श्याम लाल कोसले, अमर मिरी, अजोरदास नवरंग, रामसेवक बघेल, राजू भरते, लखन, किशोर, सहित सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!