Wednesday, January 15, 2025
Homeबिलासपुरबिलासपुर: जोगेश्वर राम भगत ने हसदेव बेसिन में संभाला चीफ इंजीनियर का...

बिलासपुर: जोगेश्वर राम भगत ने हसदेव बेसिन में संभाला चीफ इंजीनियर का पदभार, आई.ए. सिद्धिकी बने अधीक्षण अभियंता…

बिलासपुर। राज्य शासन ने बिलासपुर में स्थित जल संसाधन विभाग हसदेव कछार के चीफ इंजीनियर ए.के. सोमावार के सेवानिवृत हो जाने के बाद उनकी जगह पर अधीक्षण अभियंता के रूप में काम कर रहे जोगेश्वर राम भगत को चीफ इंजीनियर बना दिया है। श्री भगत की जगह पर कोटा स्थित भैंसाझार परियोजना के कार्यपालक यंत्री आई ए सिद्धिकी को अधीक्षण अभियंता के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

गुरुवार को दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों महत्वपूर्ण अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयां दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए चीफ इंजीनियर जोगेश्वर राम भगत ने कहा की उनके अधिकार क्षेत्र के तमाम प्रमुख और छोटे सिंचाई के सभी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का प्रयास कराएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!