Saturday, March 15, 2025
Homeबिलासपुरजब निर्वाचन अफसरों ने शादी समारोह के बीच इंटरसिटी होटल में मारा...

जब निर्वाचन अफसरों ने शादी समारोह के बीच इंटरसिटी होटल में मारा छापा…कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा- मुझसे दिक्कत है तो जहां बोलो, वहां आ जाऊंगा…पर पब्लिक को परेशान न करें…देखिए वीडियो…

बिलासपुर। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार की देर रात होटल इंटरसिटी में छापा मारा। बंदूकधारी जवानों ने गेट पर ताला बंद कर पहरा शुरू कर दिया। उस समय होटल के कमरे में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। निर्वाचन आयोग के अफसर को देखकर उन्होनें आने का कारण पूछा तो जवाब मिला कि वे यहां जांच करने आए हैं। उन्होंने जांच में आयोग के अधिकारियों का सहयोग किया। अफसरों हरेक कमरे की जांच की, लेकिन उन्हें मिला कुछ नहीं। दूसरी ओर, होटल परिसर में एक शादी समारोह चल रहा था। गेट में बंदूकधारी जवानों को देखकर बाराती और घराती सहम गए। अचानक फोर्स को देखकर गहमागहमी का माहौल बन गया। गेट पर ताला और जवानों के तैनात रहने से कोई अंदर या बाहर जा नहीं पा रहा था। यह देख वर-वधु के परिजन भड़क गए। उन्होंने निर्वाचन अफसरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पब्लिक के तेवर को देखकर निर्वाचन अधिकारी उल्टे पांव लौट गए।

देखें वीडियो…

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!