Sunday, August 31, 2025
Homeस्वास्थ्यमधुमेह और मोटापा के लिए वरदान है दवा: महंगी गोली या सस्ता...

मधुमेह और मोटापा के लिए वरदान है दवा: महंगी गोली या सस्ता इंजेक्शन… डॉ अभिजीत रायजादा

बिलासपुर। मधुमेह के इलाज में जीएलपी 1 एगोनिस्ट के नाम से चमत्कारी दवा उपलब्ध है। यह दवा हम लोग विगत 12 वर्षो से उपयोग में ला रहे है। लेकिन अत्याधिक महंगी होने के कारण आम जनता के मध्य कम लिखी गई है।

मधुमेह के अलावा इसका असर गुर्दा और हृदय की बीमारियो में बहुत अच्छा है। इसके साथ साथ वजन कम करने का भी एक सशक्त माध्यम है। जिसे मधुमेह है या नहीं है उसके लिए ये कारगर दवा है। जिन्हे मधुमेह नही है उनका यह दवा शुगर कम नहीं करती है। हृदयघात से बचाती है। गुर्दा रोग नही होने देती है।

दवा कंपनी अपनी दवा ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेचना चाहती है और ज्यादा से ज्यादा धन कमाना उनका गुण है। इसलिए उन्होंने इस दवा की एक नई गोली बना दी। कीमत रखी दस हजार रुपया महीना।स्वाभाविक है इंजेक्शन इनकी गिरफ्त से बाहर हो गया और पेटेंट के दायरे से बाहर आ गया।

आज Liraglutide (LIRAFIT) इंजेक्शन अगर दवा मार्केट से लिया जाए तो 2800 रुपया महीने का हो गया है।इंजेक्शन पुराना है। हमारा अनुभव ज्यादा है। इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स काफी कम है। सबसे बड़ी बात केवल दिन में एक बार लगाना है।

सेमाग्लुटाइड की दवा महंगी है, नई है, अनुभव कम है। 10 में से 6 लोग इसे बंद कर रहे है। हमारे क्लिनिक का शोध भी इसी तरफ इंगित कर रहा है। शीघ्र ही छपने वाला है। एक नया कॉम्प्लिकेशन नई दवा के उपयोग में आया है जिसका संबंध आखों से है (NAION)। हमे आज नही मालूम की यह किस वजह से हो रहा है। लेकिन इंजेक्शन के 12 साल के दौर में पुराने सस्ते इंजेक्शन में यह नही देखा गया है।

यहां अनुभव आपको संबल देता है।सस्ता इंजेक्शन आजकल इतना उपयोग में आ रहा है की इसकी सप्लाई शॉर्ट हो गई। लेकिन जल्दी उपलब्ध हो जाएगा। यह दवा मधुमेह और मोटापे के मरीजों के लिए वरदान है।इसलिए आपको यदि कोई महंगी दवा लिखे तो आप इस सस्ते श्रेष्ठ और सुलभ उपाय के बारे में जरूर पूछना।

महंगी गोली की सस्ता इंजेक्शन

जागे जीवन के सहपाठी

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest