Wednesday, February 5, 2025
Homeशिक्षाबिलासपुर: चौकसे कॉलेज में इंटर स्कूल क्विज और इंटर डिप्लोमा क्रीड़ा प्रतियोगिता...

बिलासपुर: चौकसे कॉलेज में इंटर स्कूल क्विज और इंटर डिप्लोमा क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन…

बिलासपुर: चौकसे कॉलेज, लाल खदान में फरवरी माह में दो बड़े आयोजनों की तैयारी की जा रही है, जो विद्यार्थियों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता को परखने का बेहतरीन मंच प्रदान करेंगे। इन आयोजनों की जानकारी सोमवार को कॉलेज के ओएसडी शरद कौशिक, एडमिशन प्रभारी नितिन कुमार, सह एडमिशन प्रभारी संजय वैद्य और पीआरओ आशुतोष पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता – 2025

तारीख: 9 फरवरी 2025
समय: दोपहर 12:00 बजे से 12:45 बजे तक (ऑनलाइन मोड)
पंजीकरण अंतिम तिथि: 8 फरवरी 2025
पंजीकरण शुल्क: निःशुल्क

इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता विशेष रूप से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी और इसमें कुल 45 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। यदि प्रतियोगियों के अंक समान रहते हैं, तो अंतिम निर्णय ऑफलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

पुरस्कार:

  • प्रथम पुरस्कार: टैब
  • द्वितीय पुरस्कार: स्मार्ट वॉच
  • तृतीय पुरस्कार: इयरबड्स
  • सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9685045009 पर संपर्क किया जा सकता है।


इंटर डिप्लोमा क्रीड़ा प्रतियोगिता – सुपर 30, 2025

तारीख: 13 से 15 फरवरी 2025
प्रतिभागी: इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के वर्तमान विद्यार्थी

यह प्रतियोगिता छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो और क्रिकेट स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

खेल प्रतियोगिताएं और पंजीयन शुल्क:

  • बैडमिंटन (सिंगल्स): ₹100/-
  • बैडमिंटन (डबल्स): ₹200/-
  • कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट (टीम पंजीयन): ₹1100/- प्रति टीम

पुरस्कार:

  • बैडमिंटन (सिंगल्स): विजेता को ₹5000/- नगद, उपविजेता को ₹3000/- नगद
  • बैडमिंटन (डबल्स): विजेता को ₹7000/- नगद, उपविजेता को ₹5000/- नगद
  • कबड्डी, खो-खो: विजेता टीम को ₹11000/-, उपविजेता टीम को ₹7000/-
  • क्रिकेट: विजेता टीम को ₹15000/-, उपविजेता टीम को ₹11000/-
  • सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने कॉलेज का आई-कार्ड और प्राचार्य की अनुमति आवश्यक होगी।

पंजीकरण एवं संपर्क जानकारी:

  • पंजीयन चौकसे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट cecbilaspur.ac.in पर किया जा सकता है।
  • अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7746099994 पर संपर्क करें।

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों को उनकी बौद्धिक क्षमता और खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा। जहां क्विज प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति का परीक्षण किया जाएगा, वहीं क्रीड़ा प्रतियोगिता से उनकी शारीरिक दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। चौकसे कॉलेज का यह प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!