Thursday, July 10, 2025
Homeक्राइमअमरकंटक एक्सप्रेस में जहरखुरानी की वारदात का खुलासा: आदतन अपराधी राजेश अरोरा...

अमरकंटक एक्सप्रेस में जहरखुरानी की वारदात का खुलासा: आदतन अपराधी राजेश अरोरा को एंबुश कर किया गिरफ्तार…

बिलासपुर, 09 जुलाई 2025। भोपाल से दुर्ग की ओर जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस (12854) में यात्रा कर रही महिला यात्री के साथ हुई जहरखुरानी की घटना में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के महज कुछ दिनों के भीतर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में आदतन अपराधी राजेश अरोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को शहडोल रेलवे स्टेशन से पकड़कर GRP/Shahdol को सौंप दिया गया।

दिनांक 04 जुलाई 2025 को महिला यात्री गीता बाई रजक, जो अपने परिजन के साथ भोपाल से उस्लापुर तक यात्रा कर रही थीं, ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हो गईं। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी बिलासपुर ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 013/2025, धारा 123, 305(सी) BNS के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पीड़िता के परिजन ने आरपीएफ द्वारा दिखाए गए पुराने जहरखुरानी आरोपियों की फोटो एल्बम में से एक पहचान की, जो राजेश अरोरा के रूप में सामने आया। इसके बाद मामला क्षेत्राधिकार के अनुसार 08 जुलाई को GRP शहडोल को हस्तांतरित कर दिया गया, जहां अपराध क्रमांक 71/25 धारा 123, 305(सी) BNS के तहत नया केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

गिरफ्तारी की कार्यवाही

आरपीएफ बिलासपुर, सीआईबी आरपीएफ अनूपपुर तथा शहडोल टीम की संयुक्त कार्रवाई में तकनीकी साक्ष्यों, स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज और होटल जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर यह जानकारी मिली कि वह दिनांक 09 जुलाई को अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) से यात्रा कर रहा था।

शहडोल रेलवे स्टेशन में एंबुश कर टीम ने राजेश अरोरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश अरोरा पिता राम बहादुर अरोरा, उम्र 56 वर्ष, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया और जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

बरामदगी एवं कार्रवाई

आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने के आभूषण जिसकी कीमत ₹1,02,600/- आंकी गई है, बरामद किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त नशीली दवाइयां भी जब्त की गईं। आरोपी के विरुद्ध संपूर्ण दस्तावेज तैयार कर GRP/Shahdol को सुपुर्द किया गया, जहां उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर शहडोल जिला जेल भेज दिया गया।

वारदात का खुलासा

इस कार्रवाई में RPF की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक आदतन अपराधी को समय रहते पकड़ लिया, जिससे भविष्य में होने वाले संभावित अपराधों पर भी रोक लगी। जहरखुरानी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest