Saturday, August 30, 2025
Homeराजनीतिकलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, सोशल मीडिया पोस्ट...

कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दी चेतावनी, राजनीतिक गलियारों में हलचल…

कोरबा, छत्तीसगढ़ — कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक विवादित फेसबुक पोस्ट के चलते नोटिस जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब जयसिंह अग्रवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अग्रवाल ने तीखी टिप्पणी करते हुए इसे “वरिष्ठ आदिवासी नेता का अपमान” बताया।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में राज्यपाल रमेन डेका कोरबा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और क्षेत्रीय भ्रमण भी किया। इसी दौरान कावेरी विहार गेस्ट हाउस में भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान खींची गई एक तस्वीर को जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा:

“छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।”

इस पोस्ट को लेकर प्रशासन ने कड़ा ऐतराज जताया है।

कलेक्टर की आपत्ति और चेतावनी

कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि यह पोस्ट दुर्भावनापूर्ण ढंग से तैयार की गई है और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है। उनका कहना है कि इससे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच गलतफहमी और वैमनस्यता फैल सकती है, जिससे शासन और प्रशासन की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने नोटिस में स्पष्ट किया कि यह आचरण आचार संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत गंभीर रूप से आपत्तिजनक हो सकता है। कलेक्टर ने अग्रवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे उक्त पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस समर्थक इसे आदिवासी अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि प्रशासन इसे सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं का गंभीर मामला बता रहा है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest