बिलासपुर, 19 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को धरदबोचा है। एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “प्रहार” अभियान के तहत ACCU (साइबर सेल) और थाना तोरवा की संयुक्त टीम ने यह महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 284 किलो गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू पिता द्रोणाचार्य गोस्वामी (उम्र 26 वर्ष), निवासी – देवधरा, थाना कोतवाली, जिला मंडला (मध्यप्रदेश)
- नयन कुमार पिता कृष्ण कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी – ग्राम मेहता, घनसौर, जिला सिवनी (मध्यप्रदेश)
बरामद सामग्री:
- 284 पैकेट ब्राउन टेप से लपेटा हुआ गांजा (कुल वजन – 284 किलोग्राम)
- एक सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार, वाहन नंबर CG 04 OC 4577
- तीन मोबाइल फोन (2 एंड्रॉयड, 1 iPhone)
- कुल अनुमानित कीमत – ₹35,00,000
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 18 जुलाई 2025 को तोरवा के जगमल चौक में पुलिस टीम ने एक संदिग्ध सफेद अर्टिगा कार को रोका। वाहन चालक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लेकर आने की बात कबूल की।
विधि अनुसार वाहन की तलाशी लेने पर कार से गांजा के 284 पैकेट बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25, धारा 20 (बी)(2)(सी), एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि यह महज शुरुआत है। नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। आरोपियों के फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ एंड-टू-एंड विवेचना कर पूरे नेटवर्क का खुलासा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा सराहना की गई है। साथ ही, टीम को उचित पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है।
इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, ग्रामीण एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, इंस्पेक्टर अजरउद्दीन (प्रभारी ACCU), उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा, सउनि भरत राठौर, प्र.आर. राहुल सिंह सहित कई अधिकारी और जवान शामिल रहे।