बिलासपुर, 21 जुलाई 2025।
जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर बिलासपुर पुलिस सख्त नजर आ रही है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रात्रिकालीन वाहन चेकिंग की जा रही है। इसी अभियान के तहत 20 जुलाई की रात पुलिस ने रायपुर रोड से आ रही एक लग्जरी कार को महाराणा प्रताप चौक पर रोका, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
पुलिस के अनुसार, कार (XUV 700, रजिस्ट्रेशन क्रमांक CG10-BU-2504) का चालक अर्चित केडिया (19 वर्ष), निवासी रामावॉर्ड कॉलोनी, रायपुर रोड, बिलासपुर, नशे की हालत में वाहन चला रहा था। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उस पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया।
मामला यहीं नहीं रुका। तलाशी के दौरान पुलिस को अर्चित की कमर में छुपाकर रखी गई एक पिस्टलनुमा एयरगन मिली, जिसे BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 106 के तहत जप्त किया गया। पुलिस ने इस संबंध में अलग से प्रतिबंधक कार्रवाई भी की है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई कानून और व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम है। SSP रजनेश सिंह ने कहा कि “सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए ऐसे चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाएंगे। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।”
पुलिस की तत्परता और सख्ती से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि बिलासपुर में कानून के खिलाफ किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा — चाहे वह शराब पीकर वाहन चलाना हो या अवैध रूप से हथियार रखना।
मुख्य बिंदु:
- आरोपी अर्चित केडिया, उम्र 19 वर्ष, नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया।
- ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब की पुष्टि, 10,000 रुपये जुर्माना।
- कमर में छुपाकर रखी एयरगन जब्त।
-
BNS की धारा 106 के तहत हथियार जब्ती और अलग से प्रतिबंधक कार्यवाही।