Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमफर्जी यूपीआई पेमेंट मैसेज दिखाकर ठगने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे,...

फर्जी यूपीआई पेमेंट मैसेज दिखाकर ठगने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, IT एक्ट में केस दर्ज…

बिलासपुर। शहर में ऑनलाइन ठगी के एक मामले ने सनसनी मचा दी है, जहां एक युवक ने फर्जी यूपीआई पेमेंट मैसेज दिखाकर दुकानदार से सामान ठग लिया। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और IT एक्ट की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी चन्द्रकांत साहू, निवासी राधाविहार, नहर रोड मोपका, ने 21 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और 1700 रुपये का वेट मशीन व शुगर स्ट्रीप खरीदा। आरोपी ने भुगतान करने का दावा करते हुए अपने मोबाइल पर यूपीआई पेमेंट का मैसेज दिखाया। लेकिन बाद में जब खाते की जांच की गई तो कोई राशि जमा नहीं हुई थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भुगतान का दिखाया गया मैसेज फर्जी था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 997/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर आरोपी की पहचान तन्मय देवांगन पिता लोमेश देवांगन (उम्र 25 वर्ष), निवासी सूर्या विहार, सरकंडा के रूप में हुई। एसएसपी रजनेश सिंह को सूचना मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में तन्मय को पूछताछ के लिए तलब किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने मोबाइल में एक फर्जी प्रेंक ऐप डाउनलोड किया था, जिससे वह नकली यूपीआई पेमेंट मैसेज जनरेट करता था और दुकानदारों को ठगता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन (Vivo OnePlus 9) बरामद कर लिया है। मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) को जोड़ा गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के डिजिटल भुगतान की पुष्टि किए बिना सामान न दें और संदिग्ध व्यवहार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest