रायपुर। नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप (उम्र 19 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। निलेश किसी कार्य से बाइक (बुलेट) पर सवार होकर निकला था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृत युवक के शव को सत्य साई अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। हादसे में शामिल बुलेट मोटरसाइकिल पर विधानसभा का पास भी चस्पा मिला है, जिससे पुष्टि होती है कि बाइक किसी सरकारी कार्य से भी जुड़ी हो सकती है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक का स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ पाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बुलेट अत्यधिक तेज गति में थी।
रायपुर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे की वजह बाइक की अत्यधिक रफ्तार मानी जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। निलेश कश्यप के असमय निधन से परिवार और परिचितों में गहरा दुःख व्याप्त है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों की पूरी सच्चाई सामने आ सके।