Sunday, July 27, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर में छटघाट पुल से युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग,...

बिलासपुर में छटघाट पुल से युवती ने अरपा नदी में लगाई छलांग, SDRF और पुलिस की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन…

बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक अज्ञात युवती ने छटघाट पुल से अरपा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने अचानक पुल पर पहुंचकर बिना किसी हिचकिचाहट के नदी में छलांग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। नदी में तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन लगातार प्रयास जारी हैं। देर रात तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया था।

पुलिस ने आसपास के लोगों और राहगीरों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी की रिपोर्ट के माध्यम से पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि SDRF की टीम गुरुवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करेगी। नदी के आसपास के क्षेत्रों में भी तलाश जारी है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल सरकंडा थाना से संपर्क करें।

इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest