बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पुलिस बल के अंतर्गत आरक्षक (जिवा पुलिय बल) संवर्ग में सीधी भर्ती वर्ष 2023-24 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक माप-तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 नवम्बर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक बिलासपुर रेंज में किया गया। यह प्रक्रिया भर्ती क्रमांक-01 के अंतर्गत 2री वाहिनी छसबल सकरी, तथा विलासपुर, कोरबा, एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के पात्र अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए 15 गुना योग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। यह सूची छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट
🔗 https://cppolice.gov.in
पर प्रकाशित कर दी गई है।
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु सूचीबद्ध पात्र अभ्यर्थियों को एलीमपट परीक्षा पैनल के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की वेबसाइट
🔗 https://vyapam.cgstate.gov.in
पर उपलब्ध कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- जिन अभ्यर्थियों का नाम पात्र सूची में है, वे शीघ्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- रजिस्ट्रेशन के बिना प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा, जिससे परीक्षा में सम्मिलित होना असंभव होगा।
-
वेबसाइट पर समय-समय पर दी जा रही सूचनाओं का अवलोकन करते रहें।