Saturday, August 30, 2025
Homeबिलासपुरसमस्या से त्रस्त वार्ड नंबर 5 के नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय...

समस्या से त्रस्त वार्ड नंबर 5 के नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, महिलाओं ने खाली मटका लेकर जताया आक्रोश…

बिलासपुर। शहर के वार्ड नंबर 5 के नागरिकों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर आज नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से वार्ड में बिजली और पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

सुबह से ही बड़ी संख्या में वार्डवासी निगम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। “बिजली, पानी नहीं तो टैक्स नहीं” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। वे खाली मटके लेकर निगम दफ्तर पहुंचीं और प्रतीकात्मक रूप से अपनी पीड़ा जाहिर की।

नाराज नागरिकों ने बताया कि गली-मोहल्लों में पानी की सप्लाई महीनों से अनियमित है, वहीं बिजली कटौती से रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक टैक्स जमा नहीं करेंगे।

निगम परिसर में बढ़ते हंगामे को देखते हुए अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की। वार्डवासियों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय वादे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। अब देखना होगा कि नगर निगम वार्डवासियों की समस्याओं पर कितनी जल्दी अमल करता है।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest