Friday, May 9, 2025
Homeदेश100 रुपए के नए बैंगनी रंग के नोट में देखने मिलेगी गुजरात...

100 रुपए के नए बैंगनी रंग के नोट में देखने मिलेगी गुजरात की रानी की झलक

ताज़ाख़बर36गढ़:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपए का नोट बदलने वाली है. नया नोट बैंगनी रंग का होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 100 रुपए के नए नोट की देवास की बैंक नोट प्रेस में छपाई होने लगी है. अगस्त से सितंबर तक यह नोट आपकी जेब में पहुंच जाएगा. इस नए नोट पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी. इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है. बता दें कि इससे पहले 2000, 500, 200, 50, 10 के नए नोट रिजर्व बैंक ने प्रिंट किए है.

रिपोर्ट के अनुसार यह नोट 100 रुपये के मौजूदा नोट से छोटा और 10 रुपये के नोट से बड़ा होगा. मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था. देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है. नोट की खासियत यह है कि यह होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है. नए नोट के बारे में देवास प्रेस नोट प्रबंधन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!