Saturday, November 8, 2025
Homeबिलासपुरएनटीपीसी सीपत में मनाया गया 51वां स्थापना दिवस, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा...

एनटीपीसी सीपत में मनाया गया 51वां स्थापना दिवस, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा नवाचार पर रहा विशेष फोकस…

बिलासपुर। देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का 51वां स्थापना दिवस 07 नवंबर 2025 को एनटीपीसी सीपत में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय को सीआईएसएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने एनटीपीसी का ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक ने एनटीपीसी की गौरवशाली 50 वर्ष की यात्रा का उल्लेख किया और 51वें स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी आज देशभर में 108 विद्युत स्टेशनों के माध्यम से करीब 85,000 मेगावॉट की स्थापित क्षमता के साथ कार्यरत है और “देश के हर चौथे बल्ब को रोशन कर रही है।”

श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना — 2980 मेगावाट क्षमता वाली सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन — न केवल बिजली उत्पादन में अग्रणी है बल्कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के क्षेत्र में भी उदाहरण पेश कर रही है। उन्होंने बताया कि 800 मेगावाट की स्टेज-III परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू होने की संभावना है।

स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके तहत 4000 पौधों का रोपण किया गया — 2000 पौधे ग्राम करमा में तथा 2000 पौधे परियोजना परिसर में लगाए गए। इस अवसर पर 160 किलोवाट के रूफटॉप सोलर प्लांट का भी शुभारंभ किया गया, जो एनटीपीसी के “हरित भारत – स्वच्छ ऊर्जा” संकल्प की दिशा में एक और कदम है।

कार्यक्रम के दौरान हाल ही में मनाए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर से 2 नवंबर) के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में सीआईएसएफ, संगवारी महिला समिति, यूनियन एवं एसोसिएशन, बाल भारती पब्लिक स्कूल, संस्कृति क्लब, वैशाली क्लब, स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडियन कॉफी हाउस सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के योगदान की सराहना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियां साझा कीं और एनटीपीसी के रंगों से सजे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर समारोह का समापन किया।

समारोह के पश्चात् एनटीपीसी सीपत से एनटीपीसी इंजीनियरिंग ऑफिस कॉम्प्लेक्स, नोएडा में आयोजित मुख्य स्थापना दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस दौरान एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने देशभर के कर्मचारियों को 51वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कंपनी की भविष्य की योजनाओं और ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार की दिशा पर अपने विचार साझा किए।

एनटीपीसी सीपत ने एक बार फिर यह साबित किया कि सतत विकास, स्वच्छ ऊर्जा और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में वह देश की अग्रणी इकाइयों में से एक है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest