बिलासपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में “सरदार @ 150 यूनिटी मार्च” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में भी यह राष्ट्रीय जन-अभियान आयोजित हो रहा है, जो राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।
बिलासपुर संभाग में यह पदयात्रा 11 से 13 नवम्बर 2025 तक तीन दिनों तक निकाली जाएगी। यात्रा में 150 कार्यकर्ताओं का दल शामिल रहेगा, जो बेलतरा, बिलासपुर और लोरमी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क, सम्मान और प्रेरणा के कार्यक्रम आयोजित करेगा।
11 नवम्बर को यात्रा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। तिफरा काली मंदिर से आरंभ होकर यह यात्रा स्वदेशी भारत-आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, स्वच्छता दीदियों का सम्मान, स्वदेशी बाजार भ्रमण और सभा के साथ रतनपुर महाविद्यालय धर्मशाला में विश्राम करेगी।
12 नवम्बर को रतनपुर महामाया दर्शन से यात्रा का शुभारंभ होगा। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कोटा, जयस्तंभ चौक, व्यापारिक संघों द्वारा अभिनंदन, अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि विश्राम लोरमी (मुंगेली) में होगा।
13 नवम्बर को लोरमी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा लोरमी चौराहा से प्रारंभ होकर स्वच्छता दीदियों का सम्मान, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण, वरिष्ठजनों एवं प्रबुद्धजनों का सम्मान करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर समापन करेगी।
यात्रा के दौरान माल्यार्पण, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी बाजार भ्रमण और युवा संवाद जैसे कार्यक्रम होंगे। जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, विद्यार्थी और युवा वर्ग की भागीदारी से लगभग 4900 से अधिक लोग इस जन-अभियान में शामिल होंगे।
यह अभियान सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हुए नागरिकों को एकता, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता के प्रति संकल्पित करेगा।


