Tuesday, January 6, 2026
Homeबिलासपुरअवैध प्लाटिंग पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर...

अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर दो स्थानों पर तोड़ी गई अवैध प्लाटिंग, रास्ता–बाउंड्रीवाल व पोल उखाड़े…

बिलासपुर। शहर में अनियोजित और नियमविरुद्ध विकास पर लगाम कसते हुए नगर निगम ने एक बार फिर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के स्पष्ट निर्देश पर कोनी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर और निगम आयुक्त को कोनी में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी। निरीक्षण के बाद तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसके पालन में नगर निगम की अतिक्रमण शाखा और जोन क्रमांक 8 की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से तैयार किए गए मार्ग को तोड़ा, बाउंड्रीवाल के हिस्सों को हटाया और लगाए गए पोल उखाड़ दिए।

पहले मामले में खसरा नंबर 235 की लगभग दो एकड़ भूमि पर भूमि स्वामी केशव पाण्डेय, वीणा पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय और अंकित पाण्डेय द्वारा बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं दूसरे मामले में गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने और कंचन विहार के पीछे खसरा नंबर 191/1, 191/6, 191/2, 191/5, 191/3 और 191/4 में धीरेन्द्र पाण्डेय की जमीन पर स्वयंराज बिल्डर द्वारा करीब तीन एकड़ भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। दोनों ही स्थानों पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण और तैयार किए गए ढांचे को ध्वस्त कर दिया।

इस कार्रवाई को लेकर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने स्पष्ट कहा कि शहर में अवैध प्लाटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

इसी क्रम में नगर निगम ने व्यापार विहार क्षेत्र में भी नियमविरुद्ध निर्माण पर सख्ती दिखाई है। प्लेनेटेरियम के पास नियमों के खिलाफ भवन निर्माण करने पर कैलाश माघवानी को नोटिस जारी किया गया है। वहीं व्यापार विहार स्थित बी-9 की भूमि पर अनुमति के विपरीत निर्माण करने के मामले में आशीष अग्रवाल, अमर अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल को भी नोटिस थमाया गया है।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights