Tuesday, January 13, 2026
Homeछत्तीसगढ़आधार नामांकन और अपडेट को लेकर डाक विभाग की बड़ी पहल, बिलासपुर-जांजगीर-कोरबा...

आधार नामांकन और अपडेट को लेकर डाक विभाग की बड़ी पहल, बिलासपुर-जांजगीर-कोरबा के प्रधान डाकघरों में रविवार को भी जारी रहेंगी सेवाएं…

बिलासपुर, 10 जनवरी 2026।
आम नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाएं सहज और सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था लागू की है। इसके तहत जिले के चयनित प्रधान डाकघरों में आधार नामांकन एवं अपडेट की सुविधा नियमित दिनों के साथ-साथ रविवार को भी जारी रहेगी, जिससे कामकाजी लोगों और दूरदराज से आने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

डाक विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधान डाकघर बिलासपुर, प्रधान डाकघर जांजगीर तथा प्रधान डाकघर कोरबा में आधार नामांकन एवं अपडेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधान डाकघर बिलासपुर में कार्यदिवसों के दौरान यह सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित की जा रही है। वहीं नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी चयनित प्रधान डाकघरों में प्रत्येक रविवार को भी कार्यालयीन समयानुसार आधार से संबंधित सेवाएं दी जाएंगी।

इस पहल के अंतर्गत जिन नागरिकों का अब तक आधार नामांकन नहीं हुआ है, वे नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक विवरण तथा केवाईसी से संबंधित सुधार एवं अपडेट निर्धारित शुल्क पर किए जाएंगे। विशेष रूप से 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिलेगी।

डाक विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते अपने आधार से संबंधित आवश्यक अपडेट कराएं। डाकघर अधीक्षक ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुलभ एवं समयबद्ध आधार सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें आधार से जुड़े कार्यों के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights