बिलासपुर। थाना चकरभाठा क्षेत्र में देर रात एक युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी अरनव उर्फ यग मिश्रा की शिकायत पर आरोपी अविनाश शर्मा एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 309(6)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अरनव मिश्रा निवासी सरकण्डा, जो कि एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है, ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी 2026 की रात वह अपने दोस्त शुभम माखीजा के साथ कार क्रमांक CG 10 AB 9510 से रायपुर रोड स्थित शिवा इन होटल, परसदा में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद रात करीब 11:30 बजे जब दोनों होटल से बाहर निकले, उसी दौरान होटल के गेट के पास खड़े कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया।
प्रार्थी के अनुसार, इनमें से एक युवक पीले रंग की हुडी पहने हुए था, जिसने शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अरनव ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 900 रुपये जबरन छीन लिए। आरोपी ने खुद को अविनाश शर्मा, निवासी चकरभाठा बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। बीच-बचाव करने पर अरनव के दोस्त शुभम माखीजा के साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद पीड़ित अरनव ने तत्काल अपने पिता को सूचना दी और उनके साथ थाना चकरभाठा पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना में प्रयुक्त अन्य साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। क्षेत्र में इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस ने आम नागरिकों से रात के समय सतर्क रहने की अपील की है।


