बिलासपुर। प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, बिलासपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर बिरकोना स्थित पत्रकार कॉलोनी से जुड़ी दो प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और दोनों ही मामलों में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर समाधान का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दो पृथक ज्ञापन सौंपे। पहले ज्ञापन में बिरकोना स्थित पत्रकार कॉलोनी में नाली एवं सीमेंट कंक्रीट (सीसी) रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में पक्की नालियों और सीसी रोड के अभाव में वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव, कीचड़ और गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे रहवासियों को आवागमन सहित दैनिक जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी में निवास करने वाले सभी परिवार पेशे से पत्रकार हैं, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज एवं शासन-प्रशासन की सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, इसके बावजूद मूलभूत सुविधाओं का अभाव चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है।
दूसरे ज्ञापन में ग्राम बिरकोना, तहसील एवं जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि के आवंटन से संबंधित लंबित प्रकरण पर शीघ्र निर्णय की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित द्वारा अपने पत्रकार सदस्यों के आवासीय प्रयोजन हेतु खसरा नंबर 1260/1 एवं 1340/3 में से कुल 5.00 एकड़ शासकीय भूमि के आवंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। यह प्रकरण कलेक्टर बिलासपुर द्वारा अपर कलेक्टर के माध्यम से आयुक्त बिलासपुर संभाग को भेजा गया था, जहां से इसे मंत्रालय, रायपुर को संदर्भित किया गया। वर्तमान में यह मामला मंत्रालय स्तर पर लंबित है, जिसके कारण आवासीय योजना का क्रियान्वयन रुका हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित और पत्रकार समुदाय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए आवश्यक प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए तथा भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दी जाए, ताकि पत्रकारों के लिए प्रस्तावित आवासीय योजना को धरातल पर उतारा जा सके।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोनों ही मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण प्रहरी हैं और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ज्ञापन सौंपने का निर्णय हाल ही में समिति की डायरेक्टर बैठक में लिया गया था। बैठक में अध्यक्ष संजीव पांडेय, उपाध्यक्ष इरशाद अली, डायरेक्टर कमलेश शर्मा, विनोद सिंह, साखन दर्वे, संजय श्रॉफ, उमेश मौर्य, तारिणी शुक्ला, काजल किरण कश्यप, ब्रह्मदेव सिंह एवं नवीन लदेर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष इरशाद अली, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, पूर्व सचिव दिलीप यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, पूर्व सह सचिव रमेश राजपूत, अखिल वर्मा, अखलाख खान, दिलीप जगवानी पंकज गुप्ते, जितेंद्र थवाईत, रोशन वैद्य, सतीश मिश्रा, प्रकाश राव, उषा सोनी, जे.पी. अग्रवाल, श्याम पाठक, हृदेश केसरी, गोविंद शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, अमित संतवानी, अनुज श्रीवास्तव, उत्पलसेन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, निशांत तिवारी, शाहिद अली, छवि कश्यप, घनश्याम गंधर्व, सूर्य प्रकाश सूर्याकांत सहित अन्य सदस्य शामिल थे।


