बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में 26 जनवरी 2026 को देश का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य अतिथि स्वपन कुमार मंडल ने तिरंगा ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सीआईएसएफ एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल की परेड का निरीक्षण किया गया। सीआईएसएफ के जवानों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अनुशासित और आकर्षक मार्च पास्ट ने सभी का मन मोह लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख स्वपन कुमार मंडल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं विद्यार्थियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का प्रमुख उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक विकास में निरंतर योगदान देना है।
उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए एनटीपीसी सीपत के विद्युत उत्पादन एवं कार्य निष्पादन की सराहना की तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को उल्लेखनीय बताया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि निर्माणाधीन 800 मेगावाट परियोजना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

मुख्य अतिथि ने सीएसआर अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन, इंडियन कॉफी हाउस, बाल भारती पब्लिक स्कूल, स्टेट बैंक सीपत, उज्ज्वल डाकघर एवं सभी सहयोगी एजेंसियों के रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, महाप्रबंधकगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा, समिति की पदाधिकारीगण एवं यूनियन-एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारों का विमोचन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत टाइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन, दिशा केंद्र, बाल भारती पब्लिक स्कूल, माध्यमिक विद्यालय रलिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी, माध्यमिक विद्यालय देवरी एवं गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीपत के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
इसके पश्चात् प्रचालन, परियोजनाएं, बीएमडी, ऐश यूटिलाइजेशन, टरबाइन मेंटेनेंस, बॉयलर मेंटेनेंस, सीएचपी, एमजीआर, एमएम ऑफसाइट एवं ओएंडएम (सिविल) विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
समारोह के दौरान परियोजना में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को “मेरिटोरियस अवार्ड”, स्पेशल अचीवर्स अवार्ड एवं झांकी प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
व्यापक उपस्थिति
इस अवसर पर शिखा मंडल (अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति), कपिल सुधाकर कामडी (डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ), शलभ निगम (प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल), यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान, उज्ज्वल नगरवासी एवं आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पूर्व स्टेज-1 सर्विस बिल्डिंग परिसर में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सुरोजीत सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इसके पश्चात् उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनके योगदान को नमन किया।
इसी प्रकार बाल भवन परिसर में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा शिखा मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जहां समिति की सदस्यों एवं टाइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन एवं दिशा केंद्र के बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।


