Thursday, December 26, 2024
Homeक्राइमदुष्कर्म के फरार आरोपी प्रचार्य डी के चक्रवर्ती को पद से हटाया।

दुष्कर्म के फरार आरोपी प्रचार्य डी के चक्रवर्ती को पद से हटाया।

सी एम डी कालेज की गवर्निंग बॉडी की आपात बैठक में दुष्कर्म के फरार आरोपी डी के चक्रवर्ती को प्राचार्य पद से हटाया।

ज्ञात हो कि 9 अक्टूबर को एक विवाहित महिला द्वारा सीएमडी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डी के चक्रवर्ती के विरूद्ध दैहिक शोषण एवं अनाचार संबंधी आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया था । शोषित महिला द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि डॉ. डी के चक्रवर्ती द्वारा उसके साथ अनाचार किया गया और उसकी वीडियो बना कर उसे लगातार ब्लैक मेलिंग कर दैहिक शोषण किया करता था।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!