Friday, May 9, 2025
Homeबिलासपुरबसुंधरा नगर के शराब की दूकान और शराबियों से परेशान आम लोगों...

बसुंधरा नगर के शराब की दूकान और शराबियों से परेशान आम लोगों ने ब्रजेश साहू के नेतृत्व कलेक्टर को सौप ज्ञापन

बिलासपुर(ताज़ाख़बर36गढ़) वसुंधरा नगर में संचालित शराब भट्‌ठी और शराबियों से परेशान महिलाओं व बच्चों को राहत दिलाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू सामने आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शराब भट्‌ठी को हटाने की मांग की।

सोमवार दोपहर विधानसभा प्रत्याशी साहू के साथ वसुंधरा नगर की दर्जनों महिलाएं और पुरुष कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सालों से वसुंधरा नगर में शराबभट्‌ठी संचालित है। जो मेन रोड से महज पांच सौ मीटर दूर है। यह रिहायशी इलाका है। इसलिए यहां महिलाओं और बच्चों का आना जाना लगा रहता है। साहू का कहना है कि अक्सर शराबी शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करते रहते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को उनके दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि वे लगातार कलेक्टर समेत मंत्री अमर अग्रवाल को ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वसुंधरा नगर वार्ड नंबर 5 में जो भट्टी संचालित है, उसके नाम से वहां के रहवासियों का जीवन दुभर हो गया है। आए दिन मारपीट और असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इसलिए दुकान का स्थानांतरित होना जरूरी है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!