Sunday, December 22, 2024
Homeबिलासपुरबिल्हा के आप प्रत्याशी जसबीर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ घेरा पथरिया...

बिल्हा के आप प्रत्याशी जसबीर ने सैकड़ों समर्थकों के साथ घेरा पथरिया एसडीएम कार्यालय, कहा- सरकारी तंत्र ऑफिस-ऑफिस के खेल खेल रहे हैं

बिलासपुर(ताज़ाख़बर36गढ़) आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने 24 अगस्त को “मुख्यमंत्री जवाब दो – 15 साल का हिसाब दो ” कार्यक्रम के तहत एसडीएम कार्यालय पथरिया को ‘मुख्यमंत्री के नाम’ क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर 150 समस्या पत्रकों की सूची सौंपी। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा ग्रामीणों की सभा हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग ने कहा कि सरकारी तंत्र के मकड़ जाल में उलझे हुए किसानों को आखिर कब न्याय मिल पायेगा। प्रदेश में सूखा घोषित हुए कई महीने बीत चुके हैं, परन्तु आज तक सूखा राहत राशि बंट नहीं पायी है। किसान निराश और हताश हैं और सरकारी तंत्र ऑफिस-ऑफिस के खेल खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आन्दोलन के पहले भी 9 अगस्त 2018 को 369 आवेदनों की सूची एसडीएम पथरिया को सौंपी गई थी, जिनमें 234 आवेदन सूखा राहत के और 135 आवेदन प्रधानमंत्री फसल बीमा के थे। इन आवेदनों पर 30 अगस्त तक लिखित में जवाब मिलेगा, ऐसा एसडीएम पथरिया से लिखित में जवाब मिला है। 24 जुलाई 2018 को कमलेश साहू ग्राम बावली द्वारा सात समस्याओं की सूची एसडीएम कार्यालय में दिया गया था, जिसका संतोषजनक जवाब मिला। इस पर धरना-प्रदर्शन को वापस ले लिया गया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग, विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव, संगठन मंत्री और प्रवक्ता सूरज अनंत, सचिव संजय श्रीवास, अल्प संकल्प प्रकोष्ठ गुलाम गॉस, प्रहलाद जायसवाल, सर्कल प्रभारी कमलेश साहू, सर्कल प्रभारी संजय भास्कर, हरिसिंह निषाद, गोपाल यदु, युवराज मनहर, देवी राजपूत, चंद्रप्रकाश, मधुसूदन मनहर, भूपेंद्र राजपूत, सोनू ठाकुर, दिनेश भास्कर, फूलमती भारद्वाज, दुर्गा शिवारे, गोकुल डहरिया, संतोष राजपूत, धनेश कुर्रे, कृपा राम यादव, केदार कुर्रे, प्रदीप राजपूत, विमल पात्रे, रंजीत श्रीवास, मुकेश यादव, मनोज जड़ेजा, नागेश ध्रुव और सैकड़ों की संख्या में अनेक ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!