Thursday, January 2, 2025
Homeअन्य1 रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत

1 रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत

1 रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत

भारत सरकार ने 20 साल पहले एक रुपए के नोट को बंद कर दिया था लेेकिन 1 जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा शुरू हो गई है।
कुछ दिनों में ही यह नए नोट हमारी जेब में होंगे लेकिन पुराने नोट अभी खत्म नहीं हुए हैं। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक रुपए का नोट बिक रहा है, आपको जिस साल का नोट चाहिए वो आप कुछ रुपए देकर खरीद सकते हैं लेकिन इनमें एक नोट ऐसा भी है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है क्योंकि वह आजादी से पहले का है।

इस नोट की खासियत ये है कि आजादी से पहले का इकलौता नोट है, जिस पर उस समय के गवर्नर जे. डब्ल्यू. केली. के साइन हैं। 80 साल पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था।

ईबे के इस पेज पर सिर्फ एक रुपए के एक-एक नोट हैं बल्कि कुछ नोटों के बंडल भी यहां उपलब्ध हैं। साल 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के दाम 34,999 रुपए है। वहीं, 1957 का एक रुपए का एक बंडल 15 हजार रुपए में भी उपलब्ध है। साल 1968 का एक रुपए का एक बंडल 5,500 रुपए का है, खास बात यह है कि इसमें एक नोट 786 नंबर का भी है।

आपको बता दें कि अधिकतर नोटों के ऑर्डर की शिपिंग फ्री है और कुछ में 90 रुपए तक के शिपिंग चार्जेज लग रहा है। इन नोटों को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा, इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!