Tuesday, December 24, 2024
Homeपुलिसबड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले पुलिस के जवानों को...

बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले पुलिस के जवानों को अब मेलेगा पांच गुना भत्ता…

पीएसी में अब बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले जवानों के लिए अच्छी खबर है. अब उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी पीएसी के मुखिया एडीजी की पहल पर हुई है. 11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद कुमार सिंह कुम्भ के दौरे पर गए थे. यहां पीएसी के सेनानायक व जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लंबी व घनी मूंछे रखी हुई थी.

एडीजी ने इन जवानों से शानदार मूंछों का राज पूछा और यह भी सवाल किया कि इसकी देखभाल कैसे करते हैं और कितना खर्च आता है. इस पर एक जवान ने कहा कि कई सालों से मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा है. इसके बाद ही एडीजी ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया. 

यूपी पुलिस में 1982 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने सबसे पहले प्राइवेट फंड से 20 रुपये मूंछ भत्ता दिया था. यह भत्ता कुछ साल तक रहा, फिर मिलना बंद हो गया था.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!