बिलासपुर/ कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सातवें लिस्ट जारी की है जिसमें 35 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इन्हीं के साथ छत्तीसगढ़ की चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रमोद दुबे को पार्टी ने चुनाव लड़ाने का फैसला किया है वहीं बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव चुनाव लड़ेंगे। महासमुंद से धनेंद्र साहू और राजनांदगांव से भोलाराम साहू को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अब तक 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में दो और उम्मीदवारों के नाम आने बाकी है जिसमें दुर्ग लोकसभा और कोरबा सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है।
लिस्ट जारी है…