Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन आज लेंगे शपथ...

छत्तीसगढ़: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन आज लेंगे शपथ…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन सोमवार छह मई को शपथ लेंगे. राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समरोह​ का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की संयुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेनन को पद की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसके लिए पीआर रामचंद्र मेनन रायपुर पहुंच गए हैं.

शपथ ग्रहण को लेकर मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है. इसमें अपर मुख्य सचिव गृह आरपी मंडल, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव विधि रविशंकर शर्मा, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) गिरधारी नायक, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक, सचिव राजभवन सुरेन्द्र जायसवाल, संचालक जनसम्पर्क तारण प्रकाश सिन्हा सहित अन्य शामिल हैं।

केरला हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस पीआर रामचन्द्र मेनन को हाई कोर्ट बिलासपुर का नया चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद से उनके शपथ ग्रहण को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बनाया गया था. इसके चलते जस्टिस त्रिपाठी ने हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से जस्टिस प्रशांत मिश्रा प्रभारी चीफ जस्टिस हैं. बताया जा रहा है कि जस्टिस रामचन्द्र केरला हाई कोर्ट के सबसे सीनियर जजों में से एक हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!