Advertisement
कांग्रेसबिलासपुर

कांग्रेस को निपटाने वाले खुद ही निपट गए, भितरघाती सचेत रहे वरना उसे भी ठीक कर दिया जाएगा…..करुणा शुक्ला

बिलासपुर (ताज़ाख़बर36गढ़) नगर पालिका रतनपुर में कॉंग्रेस कमेटी के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के व्यापारी ,खोमचे , कपड़ा, फुटकर व्यापारी, मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं आदि से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी गई।इस अवसर पर चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने मां महामाया मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली की प्रार्थना की। रतनपुर ग्रामीण (खैरा) जोन के बूथ कमेटी,सेक्टर कमेटी एवं जोन कमेटी के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए करुणा शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल जी की मंशा के अनुरूप इस बार कोंग्रेस की टिकट ऊपर से नही बल्कि नीचे से तय की जाएगी जिसमे आप सभी की राय बहुत महत्वपूर्ण रहेगी। कोंग्रेस को निपटाने वाले अब खुद निपट गए है आगे भी ऐसे लोग सचेत रहे अगर कोई भी गलत करता हुआ पाया जाएगा उसे भी ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूरों , महिलाओ, युवाओं सभी को ठगने का ही काम किया है। हमारी जब सरकार थी तब प्रति परिवार को 35 किलो चाँवल दिया जाता था पर भाजपा की सरकार आते ही उसे कटौती करते हुए 7 किलो के हिसाब से दिया जाने लगा । मैं आज यहाँ इस लिए आई हूँ कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकूँ , उन्हें सुन सकूँ, उनकी समस्याओं को जान सकूँ और उनसे संवाद स्थापित कर सकूँ ।

कोंग्रेस को सम्बोधित करते हुए जिला कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी ने कहा जिले में बूथ से लेकर सेक्टर और जोन कमेटियों का गठन कर लिया गया है। अब हम सभी को सरकार की भ्रष्ट्राचार, नाकामयाबियों को लेकर समाज की अंतिम पंक्तियों तक जाना है। किसानों की आत्महत्या, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओ पर बढ़ते अत्याचार, शिक्षा का गिरता स्तर, चिकित्सा के क्षेत्र में बदहाली जैसे कई मुद्दे है जिस पर सरकार बुरी तरह से असफल रही है ।  उन्होंने आगे कहा कि हम सब को एकजुट होकर इस निकम्मी एवं दोगली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित होना पड़ेगा।

प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री शैलेश पाण्डेय ने कहा कि रतनपुर नगर में आज बदहाली का आलम है । कोंग्रेस समर्थित अध्यक्ष होने के कारण सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। कोटा विधानसभा हमेशा से कोंग्रेस की गढ़ रही है आजादी के बाद से अब तक इस विधानसभा में कोंग्रेस पार्टी का ही परचम लहराता आया है । अब हम सभी का कर्तव्य है कि अब प्रत्याशी चाहे कोई भी हो हम सभी को मिलकर कोंग्रेस को ही विजय श्री दिलानी है। कार्यक्रम को जिला कोंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश प्रतिनिधि अरुण सिंह चौहान, जिला कोंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, पूर्व डीएसपी विभोर सिंह, नगर कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला कोंग्रेस सचिव शिवा पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय धावक पीर मोहम्मद , वरिष्ठ कांग्रेसी मिलन सिंह मरावी , चुन्नी लाल सोनी, कुंज राम कोशले को साल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया।
बैठक के पश्चात सभी कोंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ वरिष्ठ नेताओं ने जन घोषणापत्र के निर्माण हेतु नगर भ्रमण करते हुए कुम्हारों, सब्जी व्यापारियों , किसानों , मत्स्य व्यापारियों , बर्तन , कपड़ा , सराफा , फुटकर व्यापारियों एवं खोमचों वालों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र तैयार करने हेतु आम जनता की राय ली गई ।

इस अवसर पर  आदित्य दीक्षित, अरुण त्रिवेदी , संतोष गुप्ता, जिला कोंग्रेस कमेटी के महामंत्री आशीष शर्मा , जिला कांग्रेस सचिव यासीन खान, पुष्पकान्त कश्यप , अभिषेक मिश्रा, लम्बोदर कश्यप , इमरान खान , श्रीमती नीलिमा सिंह, श्री मतिकुमारी बाई, आशा सूर्यवंशी, इलियास कुरैशी ,रामगोपाल कहरा, कृष्णा साहू , अमृत पटेल , अमर सिंह ,यासीन अली , वादिर खान , रफी अंसारी , सुरेश सूर्यवंशी ,रफीक बेग, महेंद्र राजवाड़े , संतोष साहू ,महावीर साहू ,प्रबोधानंद पाण्डेय, दुर्गा पटेल , अशरफ बेग, मदन कहरा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!