2013 में हुए कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम में नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेसी नेताओ के मामले में बनी झीरम आयोग में आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज सुनवाई हुई। जिसमे 2013 बस्तर रेंज तत्कालीन नक्सल ADG आर के विज का क्रॉस एक्समिनेशन हुआ । जिसमे कांग्रेस के अधिवक्ता के प्रश्नो का उत्तर देते हुए ADG ने कहा की बस्तर में 5 हजार सशस्त्र नक्सली और लगभग 3 लाख के करीब उनके समर्थ है। उन्होंने यह भी बताया की लगभग 30 से 40 हजार के करीब केन्द्र और राज्य की सशस्त्र बल भी है।वहि कांग्रेस के अधिवक्ता ने बताया की इस आयोग की सुनवाई का एक और मकसद यह भी है की इस तरह से कभी और भी बड़े नक्सली हमले न हो उसके लिए भी आयोग अतिरिक्त सुनवाई चल रही है।आज के इस सुनवाई के बाद आज से 14 जुलाई तक आयोग की नियमित सुनवाई होगी।