Monday, December 30, 2024
Homeअन्यआपको पता है कि पेट्रोल की असली किमत क्या होती है?आइए हम...

आपको पता है कि पेट्रोल की असली किमत क्या होती है?आइए हम बताते हैं!

आपको पेट्रोल की असली किमत के बारे में पता है, अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। हम आपको बताते हैं कि पेट्रोल पर सरकार क्या-क्या टैक्स लगाती है।

लेकिन इससे पहले मुंबई में पेट्रोल की किमत के बारे में जानते हैं। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.50 रुपये प्रति लीटर है। अभी के डॉलर एक्सचेंज रेट और कच्चे तेल की कीमत को देखते हुए तेल कंपनियां 29.54 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल ले रही हैं।

लेकिन मुंबई के उपभोक्ताओं तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 77.50 रुपये प्रति लीटर हो जाती है। इस पर ग्राहकों को 47.96 रुपये प्रति लीटर का टैक्स देना पड़ रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब देश में सबसे अधिक हो गई है। दरअसल राज्यह सरकार ने वैट के साथ 3 रुपये का सूखा उपकर (ड्रॉट सेस) लगाया है।

ऑयल कंपनियां रिफाइनरियों से 26.86 रुपये प्रति लीटर में तेल खरीदती हैं। इसके बाद ऑयल कंपनियों का तेल की मार्केटिंग में 2.68 रुपये प्रति लीटर का खर्च आता है।

21.48 रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगता है। मुंबई के लिए 1.10 रुपये की चुंगी लगती है। इसके अलावा .20 रुपये का खर्च कंपनी ने डीलर तक पहुंचने में आता है। यह सबकुछ मिलाकर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 52.32 रुपये हो जाती है।

इसके बाद 52.32 रुपये पर 26 फीसदी का वैट लगता है और 9 रुपये का टैक्स अलग से लगता है। एक लीटर पेट्रोल पर डीलर का कमीशन 2.58 रुपये होता है।

यह सब मिलाकर अब मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.50 रुपये हो जाती है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मुंबई में पेट्रोल पर 153 फीसदी टैक्स वसूलती हैं।

वहीं दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68.26 रुपये है। वहीं भारत के करीबी देशों में पेट्रोल की कीमत देखें तो पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 43.68 रुपये है।

श्रीलंका में 50.95 रुपये प्रति लीटर है। नेपाल में 64.24 रुपये प्रति लीटर है। बांग्लादेश में 70.82 रुपये प्रति लीटर है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!