मरवाही विधायक अमित जोगी की जाति और जन्म स्थान को लेकर पेश की गई एक याचिका पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने केन्द्रीय गृह सचिव और हाई पावर कमेटी को चेयरमेन को नोटिस जारी किया है।
समीरा पैकरा ने अपनी याचिका मे कहा है कि अमित जोगी के जन्म स्थान के रूप में तीन स्थानों का जिक्र है। एक में मरवाही के जोगीसार ग्राम का उल्लेख है। तो दूसरी जगह अमेरिका के टैक्सास को बताया गया है। तीसरे जन्मस्थान के रूप में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का नाम लिया गया है। समीरा पैकरा ने यह याचिका करीब एक महीने पहले लगाई थी। इस पर हाईको्र्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी ने बुधवार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस केन्द्रीय गृह सचिव और हाईपावर कमेटी चेयरमेन के नाम परहैं। उन्हे 13 सितम्बर तक इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने कहा गया है।