Thursday, October 31, 2024
Homeअन्यबेहद खतरनाक हैं प्लास्टिक बैग्स में पैक खाना, हो सकती है ये...

बेहद खतरनाक हैं प्लास्टिक बैग्स में पैक खाना, हो सकती है ये जानलेवा बीमारी!

हम सभी कितनी भी कोशिश कर लें रोज की भाग दौड़ में बाहर का खाना खाना ही पड़ता हैं बाहर के खाने से सभी को बचना चाहिए लेकिन प्लास्टिक में बैग्स में पैक खाने से पुरुषों में खतरनाक बीमारियां होने की आशंका है प्लास्टिक में ऐसे हानिकारक रसायनों पाए जाते हैं जो पुरुषों के लिए खतरनाक हैं। प्लास्टिक के बर्तनों या बोतलों में रखे खाद्य पदार्थ खाने से पुरुषों को बचना चाहिए। एक दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल अनुसंधान संस्थान द्वारा किए गए एक शोध के अंतर्गत वैज्ञानिकों ने 1500 से ज्यादा पुरुषों में थैलेट्स नामक रसायन की मौजूदगी की संभावना की जांच की है। यह रसायन दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर, और टाइप-2 डायबटीज से जुड़ा है। उनका कहना है कि हर 35 साल और उससे ज्यादा आयु वाले पुरुषों में के पेशाब के नमूने में थैलेट्स पाया गया है! ज्यादा थैलेट्स स्तर वाले पुरुषों में दिल संबंधी बीमारियां, टाइप-2 मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर को बढ़ा हुआ पाया है। पश्चिम के लोगों में थैलेट्स का स्तर ज्यादा है, क्योंकि वहां बहुत सारे खाद्य पदार्थों को अब प्लास्टिक में पैक किया जाता है। जो सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं और पहले से पैक खाद्य सामग्री को खाते हैं, उनके पेशाब में स्वस्थ लोगों की तुलना में थैलेट्स की मात्रा ज्यादा पाई गई।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!