Tuesday, April 22, 2025
Homeअन्य22 अगस्त को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, आईबीए से बातचीत रही...

22 अगस्त को होगी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, आईबीए से बातचीत रही बेनतीजा

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुधवार को कहा कि 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। क्योंकि मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बैंक यूनियंस की बातचीत बेनतीजा रही है। यह फोरम देश के बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों का संघ है।यूएफबीयू ने बैंकिंग सेक्टर के सुधार और अन्य मुद्दों के विरोध में 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएस वेंकटचलम ने बताया, ‘हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बातचीत में कुछ सकारात्मक हल नहीं निकला, इसलिए हम 22 अगस्त को घोषित हड़ताल पर कायम हैं।’ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव डी. थॉमस फ्रैंको राजेंद्र देव ने बताया, ‘आईबीए ने हमारी मांगों के ठोस समाधान के बिना ही हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया था। इसलिए हम हड़ताल पर कायम हैं।’
मुख्य श्रम आयुक्त ने फोरम को 18 अगस्त को नई दिल्ली में एक सशर्त बैठक के लिए बुलाया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!