फलाहारी बाबा की असलियत आई सामने, पीड़िता के पिता बोले- शादीशुदा हैं महाराज
यौन शोषण के आरोपी बाबा फलाहारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब उनकी एक ऐसी असलियत सामने आई है, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, राजस्थान अलवर के काला कुआं में दिव्य धाम के संचालक कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी महाराज पर यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगाने वाली युवती के पिता ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि फलाहारी महाराज असल में शादीशुदा है। वह अविवाहित बनकर करीब 30 साल से अलवर में श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है। पीड़िता के पिता के अनुसार फलाहारी महाराज तीन भाई हैं। कुछ ही महीने पहले उसने अपनी बेटी की शादी की है। इसके दो छोटे भाई छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आश्रम चलाते हैं।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि कई और बेटियां फलाहारी बाबा की शिकार हुई हैं। अगर पुलिस गहराई से जांच करे तो कई मामले खुलकर सामने आ सकते हैं। गौर तलब है कि एलएलबी कर रही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती ने कुछ दिन पूर्व फलाहारी महाराज पर यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगाया था। तभी से फलाहारी महाराज एक निजी अस्पताल में भर्ती है।