फलाहारी की जेल में पहली रात: कल रहा भूखा, अाज मिले दो केले
यौन शोषण के मामले में फंसे फलाहारी बाबा के लिए जेल में पहली रात बड़ी भारी रही। बाबा ने जेल की रोटी खाई नहीं और फलाहार मिला नहीं। आज बाबा के लिए फलाहार की व्यवस्था हुई।
फलाहारी बाबा कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य को अलवर की अदालत ने कल न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात जेल में बाबा ने कुछ नहीं खाया। दरअसल, यह बाबा केवल फल खाता है। उसे रात में वहां फल उपलब्ध नहीं हुए और ऐसे में उसे भूखा सोना पड़ा।
आज सुबह फलाहारी महाराज ने दो केले खाए। इसके बाद जेल में ही डॉक्टरों ने फलाहारी महाराज को ड्रिप भी चढ़ाई। इसकेे बाद उसे वापस बैरक में भेज दिया गया है।