Advertisement
देशराजनीति

सीडी कांडः मोदी सरकार के मंत्री और येदियुरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज

सीडी कांडः मोदी सरकार के मंत्री और येदियुरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज

 एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. ये शिकायत वीडियो लीक मामले में दर्ज की गई है. रविवार को फॉरेंसिक विभाग की तरफ से ऑडियो में दोनों नेताओं की आवाज होने की पुष्टि की गई है, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले पर येदियुरप्पा ने कहा है कि एसीबी यह सब जानबूझकर कर रही है. उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर यह किया जा रहा है. कहा कि हम एसीबी का सामना करने के लिए तैयार है.’

इससे पहले वीडियो लीक मामले में बेंगलुरु में फर्स्ट एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को आवाज की रिकॉर्डिंग को मामले की जांच कर रहे अधिकारी के सामने देने का आदेश दिया था. बता दें कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा के एक कार्यक्रम की सीडी जारी की थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्‍पा और अनंत कुमार एक दूसरे से यह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनाव तक सफाई देते रहे कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को पैसे नहीं दिए. इसके आगे दोनों नेता यह भी कहते हुए सुने गए कि उन्होंने भी पार्टी को रुपये दिए, लेकिन वह रकम 1,000 करोड़ रुपये नहीं थी. इस सीडी में दोनों नेता केंद्रीय नेतृत्व को पैसे दिए जाने के बारे में भी बातचीत करते सुनाई दिए थे.

error: Content is protected !!