Sunday, March 23, 2025
Homeछत्तीसगढ़अस्पताल के चौथे माले में लगी आग, दमकल की फटी पाइप से...

अस्पताल के चौथे माले में लगी आग, दमकल की फटी पाइप से नहीं पहुंचा पानी

अस्पताल के चौथे माले में लगी आग, दमकल की फटी पाइप से नहीं पहुंचा पानी


बिलासपुर। गांधी चौक स्थित खंडूजा अस्पताल की चौथी मंजिल में मंगलवार की रात आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल के पास फटी हुई पाइप थी, इसकी वजह से आग तक पानी ही नहीं पहुंच पाई। लिहाजा, आसपास के लोगों ने पानी का इंतजाम कर आग को काबू में किया। चौकीदार के मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

गांधी चौक पर डॉ. सुनील खंडूजा का खंडूजा आर्थो केयर व एक्सीडेंट हॉस्पिटल है। रात करीब 9.15 बजे अस्पताल की चौथी मंजिल में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अस्पताल प्रबंधन को आग की भनक तक नहीं लगी। तेज लपेटों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना दमकल शाखा को दी गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए थे। चौथी मंजिल तक पाइप पहुंचाने में दमकलकर्मी व नगरसैनिकों को पसीना आ गया। दमकल की पाइप बीच से फटी हुई थी। इसके चलते ऊपर तक पानी की बौछार पहुंच ही नहीं पाई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने नलों से पानी लाकर आग को काबू में कर लिया। छत की ऊपरी मंजिल में चौकीदार का कमरा है। बंद कमरे में शार्ट सर्किट से आगजनी की आशंका जताई जा रही है। वहीं यह भी आशंका है कि चौकीदार ने दीपक जलाकर दरवाजा बंद कर दिया होगा। उसकी लौ से आग फैल गई होगी।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!