Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइम58 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

58 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 58लाख की ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है वही मामले में आरोपियों द्वारा ठगी करने का खुलासा होने की संभावना है।

ज्ञात हो कि रायपुर शांति नगर निवासी प्रार्थी ललित कुमार चौरसिया पिता स्व रामनारायण चौरसिया के द्वारा थाना सिविल लाईन में लिखित आवेदन दिया था जिसमे उन्होंने आरोपी शीला वर्मा,राकेश वर्मा और चंद्रप्रकाश दास मानिकपुरी के खिलाफ 58 लाख की योजना बद्ध ठगी करने और जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री करने का मामला बताया था जिसपर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,471,472 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुटी हुई थी। जहाँ बीते रविवार रात्रि हिर्री पुलिस को मामले में फरार चल रहे आरोपी राकेश वर्मा पिता स्व जगमोहन वर्मा 55 वर्ष को पकड़ने में कामयाबी मिली। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को नगद 6620 रु, 9 मोबाईल फ़ोन, 5 घड़ियां, 6 बैंक पासबुक और 9 चेक बुक बरामद हुए। पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी राकेश वर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अन्य आरोपी शीला वर्मा और चंद्रप्रकाश दास मानिकपुरी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 58 लाख की ठगी करने बात स्वीकार किया गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!