Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोटा विकासखण्ड के ग्राम छतौना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का...

कोटा विकासखण्ड के ग्राम छतौना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

बिलासपुर। जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम छतौना में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मांग और समस्याओं से संबंधित कुल 102आवेदन प्राप्त हुये जहाँ संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा शिविर पर ही समस्याओं का निराकरण किया गया। वहीं ग्राम पंचायत कुरदर के ग्रामीणों ने गांव में विद्युतीकरण की मांग का आवेदन दिया जिसे तुरंत ही निरात किया गया जबकि डिपरापारा के ग्रामीणों ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने मांग की गई। अशोक भानु ने गांव में बिजली खंभा लगाने की मांग की। इन सभी मांगों को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तुरंत निराकृत करते हुये शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। इसी क्रम में ग्राम परसापानी के सरपंच ने पीएचई के अधिकारियों से गांव में नये हैंडपंप तथा छतौना सरपंच ने गांव में हैंडपंप सुधरवाने की मांग की जिस पर पीएचई की तरफ से बताया गया कि तीन दिन के अंदर हैंडपंप सुधरवा दिया जाएगा। वन विभाग को मनरेगा मजदूरी भुगतान न होने के संबंध में मजदूरों ने आवेदन दिया जिस पर बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा। राजस्व विभाग में आय-जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्राप्त 16 आवेदनों को मौके पर निरात किया गया। कृष्ण सागर पैकरा ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर गांव के हाईस्कूल में शिक्षक की मांग की जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत मांग का निराकरण करते हुये दस दिन के अंदर शिक्षक की नियुक्ति का आश्वासन दिया। खाद्य विभाग को प्राप्त 25 आवेदनों में से 15 आवेदन राशन कार्ड में जोड़ने से संबंधित रहे जिनका त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर के. डी. कुंजाम ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य है कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके प्रशासन का प्रयास रहता है कि ग्रामीणों को समस्याओँ के समाधान के लिये जिला मुख्यालय तक न आना पड़े इसलिये जन समस्या निवारण शिविर में प्रशासनिक अधिकारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने आते हैं। शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्सन भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर विनय कुमार लिंगेह, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!