बिलासपुर। नेत्रदान मुहिम को बढ़ावा देने 24दिसंबर को हैंड्स ग्रुप के द्वारा शहर के 64 नेत्रदान दाताओ का संम्मान किया जाएगा। हैंड्स ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे अंधत्व के विरुद्ध इस मुहिम से प्रभावित होकर विगत 3 वर्षों में 130 लोगो ने अपना नेत्रदान किया है जिससे बहुतो के आंखों की रौशनी मिल सकी है।
ज्ञात हो कि विश्व के मुकाबले भारत देश मे करीब 1.25 करोड लोग दॄष्टिहीन है, जिसमे से करीब 30 लाख व्यक्ति नेत्ररोपण द्वारा दॄष्टि पा सकते हैं। सारे दॄष्टिहीन नेत्ररोपण द्वारा दॄष्टि नहीं पा सकते क्योंकि इसके लिये पुतलियों के अलावा नेत्र सबंधित तंतुओं का स्वस्थ होना जरुरी है। पुतलियां तभी किसी दॄष्टिहीन को लगायी जा सकती है जबकि कोई इन्हे दान में दे। नेत्रदान केवल मॄत्यु के बाद ही किया जा सकता है। सभी बातों को ध्यान में रखकर हैंड्स ग्रुप के सदस्यों ने आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि अंधत्व के विरुद्ध मुहिम में नेत्रदान करने वाले लोगो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे और बढ़ावा देने रविवार 24 दिसंबर को नगर के लखीराम सभा गृह में नेत्रदान करने वाले सभी लोगो का नगर विधायक के माध्यम से सम्मान किया जायेगा। नेत्रदान करने वाले लोगो मे लगभग 90% सिंधी समाज के है जिन्होंने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जों की एक सराहनीय कदम है।