Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमसरकारी ज़मीन को कब्ज़ा, ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

सरकारी ज़मीन को कब्ज़ा, ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के ग्राम लखराम की शासकीय एवं ग्राम पंचायत की जमीन पर गाँव के व्यक्ति द्वारा बेजा कब्जा किये जाने की ग्रामीण आज कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने पहुंचे और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
मालूम हो कि बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम लखराम निवासी गौरीशंकर पिता राजाराम साहू द्वारा खसरा नंबर 2032 रकबा 1.29 एकड़ शासकीय भूमि एवं खसरा नंबर 1730 रकबा 5.45 एकड़ ग्राम पंचायत की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर ईंट भट्ठा और खेती किसानी कर स्वमं उपयोग किया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा कई बार कब्जा खाली करने चेतावनी भी दी जा चुकी है के बावजूद गौरीशंकर ने सभी निर्देशो को मानने से इनकार करते हुए ग्रामवासियो को धमकाता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गौरीशंकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को किसी भी शासकीय अधिकारी के पास शिकायत करने बार बार ललकारता रहता है। कलेक्टर जनदर्शन में आये ग्रामीणों ने बताया कि गौरीशंकर पटवारी के साथ मिलीभगत कर उक्त भूमियों के राजस्व रिकॉर्ड में अपना नाम भी लिखा लिया है जो कि असंवैधानिक है जिससे परेशान होकर आज लखराम के ग्रामवासी  शिकायत लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!