Friday, April 18, 2025
Homeक्राइममहिला शक्ति टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,लाखो रुपये की नशीली दवाइयों...

महिला शक्ति टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,लाखो रुपये की नशीली दवाइयों के साथ दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। महिला शक्ति टीम की बड़ी कार्यवाई लाखो रुपये की नशीली दवाइयों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार,पड़ोस की महिलाओं ने की थी शिकायत। 

शहर के कई इलाकों में चल रहे नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार को रोकने में आज महिला शक्ति टीम ने लाखों रुपये का नशीली दवाओं का जखीरा जब्त करने मे कामयाबी हासिल की है। थाना सिविल लाईन अंतर्गत तालापारा क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने महिला शक्ति टीम से पड़ोस में चल रहे नशीली दवाइयों के कारोबार की शिकायत की थी जिसमे आज टीम ने तालापारा में दबिश देकर एक घर से लाखों रुपये की नशीली दवाइयों जब्त किया। दबिश के दौरान कारोबार में लिप्त साहिल खान और यासीन नामक दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशीली दवाओं के कारोबारी छोटी उम्र के लड़कों से कॉपी, पुस्तक, पेंसिल, मोबाईल इत्यादि के बदले उन्हें नशीली दवाओं का आदि बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर क्षेत्र की महिलाओं ने शक्ति टीम की मदद के लिए सामने आई। गुरुवार को महिला शक्ति टीम की प्रभारी किरण राजपूत ने बताया कि शहर के बहुत से इलाके जहाँ नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किया जाता है वहाँ भी चक चौकस के तहत निगरानी रकजी जा रही है और नशीले कारोबार के मुख्य सरगना को पकड़ने में जल्द कामयाबी मिलने की संभावना बताई है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!