बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जानता कांग्रेस(जे) द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को नगर के शनिचरी बाजार स्थित चौपाटी में किया जाएगा जहाँ पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी कार्यकर्ताओ संबोधित करेंगे। आज छत्तीसगढ़ जानता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं साहू समसज के अध्यक्ष बृजेश साहू ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि जिसमे उन्होंने बताया कि 45 दिनों तक पार्टी की पदयात्रा के दौरान आम जनता के बीच राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के तीन साल के कार्यकाल को जनता नही भूली है जिसमे जोगी जी ने बिलासपुर शहर का किस प्रकार विकास किया था। चुनावी वर्ष को देखते हुए पार्टी का और विस्तार किया जाना है तथा नई रणनीति के तहत आगामी चुनाव में सरकार बनाने हर संभव प्रयास किया जा सके। बृजेश साहू ने बताया कि शहर की जनता सीवरेज परियोजना से काफ़ी नाराज़ है और नगर विधायक मंत्री अमर अग्रवाल के प्रति आक्रोशित है जिसका लाभ पार्टी को होगा यही नही उन्होंने कहा कि राज्य में जोगी जी की सरकार बनती है तो शहर की सीवरेज परियोजना को तत्काल बन्द कर दिया जाएगा क्योंकि सीवरेज के काम में बहुत सी खामियां है और जनता परेशान है। मंत्री अमर अग्रवाल के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में केवल जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा कर मूर्ख बनाया गया है अरपा को टेम्स नदी बनाना, हवाई यात्रा, अरपा प्रोजेक्ट, गौरवपथ घोटाले इत्यादि की बातों को उजागर करते हुए कहा कि जनता का समर्थन पार्टी को व्यापक रूप से मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी द्वारा उच्च न्यायालय में किसान,युवा एवं महिला उत्थान के लिए पहले से ही शपथ पत्र दिया जा चुका है ऐसा करने वाली देश की पहली पार्टी है।प्रेसवार्ता में जोगी कांग्रेस के नेता अनिल टाह, विशम्भर गुलहरे, समीर अहमद ,विक्रांत तिवारी,गजेंद्र श्रीवास्तव,भी मवजूद रहे।
जोगी कांग्रेस का कार्यकर्ता समेलन, पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी कार्यकर्ताओ को करेंगे संबोधित
RELATED ARTICLES